श्रावस्ती, अप्रैल 18 -- श्रावस्ती, संवाददाता। नेशनल हेराल्ड केस को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने शुक्रवार को भिनगा में विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही केस के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हरिओम तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय से बगुरैयां मोड़ तक विरोध रैली निकाल कर केन्द्र में विपक्ष के नेता राहुल गांधी व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस सोनिया के खिलाफ नारेबाजी की। हरिओम तिवारी ने कहा कि मनी लांड्रिग के केस की जांच के दौरान 661 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को कब्जे में लिया गया है। जिम्मेदार लोगों ने ऐसी कम्पनी बनाई, जिसका मकसद कारोबार करना नहीं था बल्कि इस कम्पनी के जरिए जमीन खरीदकर उसकी दो हजार करोड़ रुपये की संपत्ति को अपने नाम पर कर लिया। राष्ट्रीय संपत्ति हड़प करने के विरो...