जहानाबाद, नवम्बर 7 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। विशुनगंज थाना क्षेत्र के प्रभात नगर के निकट भाजपा कार्यकर्ता ऋषि रंजन के साथ मारपीट की गई है। वे भैख के रहने वाले हैं। भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हैं। उन्होंने इस संबंध में विष्णुगंज थाने में आवेदन दिया है। जिसमें बताया गया है कि वह चुनाव कार्य को लेकर मखदुमपुर जा रहा था तभी रास्ते में छेक कर कुछ लोगों ने मारपीट किया है और मेरी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। इस संबंध में विशुनगंज थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आवेदन आया है इसके आलोक में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...