शामली, सितम्बर 14 -- शामली। भाजपा युवा मोर्चा की संगठनात्मक जिला बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रवासी सिद्धार्थ युगल ने बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक भाजपा सेवा पखवाड़ा अभियान चलाएगी। इसके अंतर्गत युवा मोर्चा 17 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा, जिसमें पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इसके अलावा मंडल स्तर पर मेडिकल कैंप आयोजित किए जाएंगे। अभियान के दौरान 21 सितंबर को नमो मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवाओं को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आने वाले दिनों में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। ...