फरीदाबाद, अगस्त 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम सदन की बैठक में सोमवार को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के नामों पर भाजपा के अंदर ही गतिरोध के कारण सहमति न बन पाने से चुनाव स्थगित हो गया। काफी पार्षद छह घंटे तक नगर निगम मुख्यालय के सभागार में बैठे रहे, लेकिन सदन की बैठक में मेयर और कुछ पार्षद नहीं पहुंचे। इंतजार के बाद शाम करीब पांच बजे बैठक स्थगित कर दी गई। छह अगस्त को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की तारीख 11 अगस्त तय कर दी गई थी। इसके लिए सभी पार्षदों को सूचना भेज दी गई थी। तय कार्यक्रम के मुताबिक सोमवार को 11:00 बजे अधिकांंंशश पार्षद नगर निगम मुख्यालय के सभागार पहुंच गए थे। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा, बड़खल क्षेत्र के विधायक धनेश अदलखा और एनआईटी विधानसभा क...