छपरा, मई 31 -- दाउदपुर(मांझी)। मांझी मध्य मंडल कार्यसमिति की बैठक शनिवार को नगर पंचायत मांझी के मियापट्टी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में आयोजित की गई। अध्यक्षता मध्य मंडल के अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने की। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ सशक्तिकरण के साथ ही संगठन के मजबूती पर विस्तार से चर्चा हुई। सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट की पार्टी है। जहां सबको सम्मान की नजर से देखा जाता है। बिहार में प्रचंड बहुमत से पुन: एनडीए की सरकार बनेगी जिसके लिए अभी से ही कार्यकर्ताओं को सक्रिय होने की जरूरत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप चाहते हैं कि विकसित बिहार बने इसके लिए एनडीए की सरकार बनाना जरूरी है। कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हेमनारायण सिंह,जिलाध्यक्ष विश्वमोहन...