कोलकाता, फरवरी 27 -- ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने पार्टी सुप्रीमो के साथ मतभेदों की खबरों को खारिज कर दिया है। एक सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करते हुए अभिषेक ने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा को दोहराते हुए कहा कि मैं तृणमूल कांग्रेस का एक निष्ठावान सिपाही हूं और मेरी नेता ममता बनर्जी हैं। उन्होंने कहा कि मैं लगातार पार्टी के अंदर बैठे गद्दारों को बेनकाब करता रहूंगा। पिछले चुनाव में भी मैंने यही काम करते हुए शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की पहचान की थी। इस बार भी मैं ऐसा ही करूंगा। पार्टी छोड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए अभिषेक ने कहा ,'जो भी लोग कह रहे हैं कि मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहा हूं, वे पूरी तरह से झूठी अफवाहें फैला रहे हैं। अगर मेरा सिर भी कलम कर दिया जाए तब भी मैं ममता बनर्जी जि...