नई दिल्ली, जुलाई 1 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा के आधे से ज्यादा संगठनात्मक राज्यों के चुनाव पूरे होने के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए अनिवार्य कोरम पूरा हो गया है। हालांकि, पार्टी अधिकांश राज्यों के चुनाव पूरे होने के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो से नौ जुलाई तक विदेश यात्रा पर रहेंगे। उनके वापस आने के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। भाजपा ने मंगलवार को पांच राज्यों के अध्यक्षों का चुनाव पूरा कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए अनिवार्य आधे से ज्यादा राज्यों में चुनाव पूरे कर लिए हैं। संगठन के 37 राज्य हैं इनमें मंगलवार शाम तक 21 राज्यों के चुनाव पूरे हो चुके हैं। बीते दो दिनों में जिन राज्यों के चुनाव पूरे हुए हैं, उनमें मिजोरम,...