गोरखपुर, जुलाई 5 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर इतनी खींचतान है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक-दूसरे के कार्यक्रमों में शामिल तक नहीं होते। उन्होंने कहा कि केशव मौर्य खुद मुख्यमंत्री बनने की आकांक्षा रख रहे हैं। अजय राय शनिवार को गोरखपुर में कांग्रेस की नवगठित जिला और महानगर इकाई के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे। अजय राय ने सरकारी प्राइमरी स्कूलों के युग्मन नीति की आलोचना की। उन्होंने कहा कि अब सरकार पाठशाला नहीं, मधुशाला को बढ़ावा दे रही है। एक तरफ गांवों में स्कूल बंद किए जा रहे हैं, दूसरी ओर कंपोजिट मधुशाला खोली जा रही है। उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस इस फैसले का विरोध सड़क से सदन तक करेगी। कांवड़ यात्रा को लेकर आरोप लगाया कि स...