हरिद्वार, फरवरी 15 -- भाजपा के मंडल अध्यक्ष चयन के लिए ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडलों में पर्यवेक्षकों ने रायशुमारी की। पार्टी के जिला महामंत्री आशु चौधरी ने बताया कि पदाधिकारियों से परामर्श के बाद संभावित लोगों के नाम 16 फरवरी तक प्रदेश नेतृत्व को सौंप देंगे। उन्होंने कहा कि संगठनात्मक चुनाव के क्रम में मंडल अध्यक्षों के चुनाव जल्द कराए जाने हैं। इसके लिए प्रदेश स्तर से पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। बताया कि मंडल अध्यक्षों के लिए पर्यवेक्षक ने पदाधिकारियों से राय ली। बताया कि पर्यवेक्षक से विचार विमर्श के बाद प्रदेश संगठन की ओर से मंडल अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...