रुद्रपुर, अगस्त 16 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ब्लॉक प्रमुख चुनाव परिणाम आने के बाद किच्छा की राजनीति में बढ़ी खींचतान के बीच शुक्रवार को भाजपा नेता अजय तिवारी ने प्रेसवार्ता कर विपिन जल्होत्रा और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला पर तीखा हमला बोला। तिवारी ने चेतावनी दी कि आरोप-प्रत्यारोप की यह राजनीति 2027 में भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है और इसका सीधा फायदा कांग्रेस को मिलेगा। शनिवार को किच्छा रोड स्थित एक रिजॉर्ट में पत्रकार वार्ता करते हुए तिवारी ने कहा कि गत दिवस विपिन जल्होत्रा ने कहा था कि उन्होंने राजेश शुक्ला के इशारे पर कांग्रेस के वोट काटने के लिए विधानसभा चुनाव लड़ा था। इस पर पलटवार करते हुए तिवारी ने कहा कि उन्होंने चुनाव अपने मान-सम्मान के लिए लड़ा था, न कि किसी के इशारे पर। उन्होंने शुक्ला गुट पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए स...