पूर्णिया, सितम्बर 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भाजपा जिला कार्यालय वनभाग में भाजपा जिला महिला मोर्चा कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष संगीता वर्मन की अध्यक्षता में संपन्न हुई l बैठक में विगत 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाल जनसभा को सफल बनाने में महिला मोर्चा की सभी बहनों के योगदान के लिए सराहना की गई और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया l बैठक में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने एवं केंद्र और बिहार में एनडीए सरकार के द्वारा गरीबों मध्यमवर्गीय महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण रोजगार के अवसर एवं स्वस्थ महिला सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चल रहे महिलाओं का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी दी गयी। जीएसटी दरों में कटौती से सामानों की कीम...