गया, दिसम्बर 18 -- गया शहर के वार्ड नंबर 46 स्थित केन्दुई में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार का अभिनन्दन किया गया। बुधवार देर शाम आयोजित समारोह की अध्यक्षता महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष डॉ. करुणा सिंह ने की। इस अवसर पर डॉ. प्रेम कुमार को शाल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। डॉ. प्रेम कुमार ने गया जी के विकास हेतु सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि अगले पांच वर्षों में शहर की तस्वीर बदलेगी। उन्होंने जाम की समस्या से शीघ्र निजात दिलाने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में भाजपा व सहयोगी दलों के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...