रुद्रपुर, नवम्बर 17 -- विकासखंड परिसर में लगाया हाथों से बनी सामग्री की प्रदर्शनी खटीमा। भाजपा महिला मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत स्वदेशी उत्पाद अपना कर देश को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम को आगे बढ़ते हुए आज ब्लॉक सभागार में स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। महिलाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम किया गया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थिति रही। उन्होंने आह्वान किया कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्राओं में स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं। हमें भी सभी महिलाओं को अपने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारे देश में बन रहे उत्पादों का प्रचार प्रसार एवं उपयोग करना चा...