आदित्यपुर, फरवरी 10 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पान दुकान चौक पेट्रोल पंप के पास रविवार देर रात आदित्यपुर भाजपा महिला मोर्चा की मंडल उपाध्यक्ष सुनीता पासवान पर नशे में धुत दो युवक और एक युवती ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें सुनीता को चेहरे पर गंभीर चोट आई है। जानकारी के अनुसार सुनीता अपनी मां को खाना खिलाकर लौट रही थी। इसी क्रम में एक स्कूटी पर सवार एक युवती मोबाइल से बात करते हुए सुनीता से टकरा गया, जिसपर सुनीता ने गाड़ी रोक कर बात करने की नसीहत दी। यह बात युवती को इतना नागवार गुजरा कि पीछे दो और युवक को बुलाकर सुनीता पर हमला कर दिया। इस दौरान सुनीता को जातिसूचक गाली गलौज करते हुए जिले के डीसी के करीबी खुद को बताने लगा। बताया जाता है कि युवती ने जिन दो युवकों को मौके पर बुलाया था उसमें एक आपराधिक मामले का भी आरोपी है। इध...