हमीरपुर, नवम्बर 30 -- हमीरपुर। नव निर्वाचित होने के बाद लखनऊ से आई भाजपा जिलाध्यक्ष शकुंतला निषाद के स्वागत कार्यक्रम के चलते शनिवार की दोपहर कानपुर-सागर हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। इस जाम में स्कूली वाहन भी फंस गए। स्कूल की छुट्टी का समय होने के बाद भी जब बच्चे घर नही पहुंचे तो अभिभावक हलाकान हो गए। इस जाम में फंसे बच्चे करीब डेढ़ घंटा देरी से अपने घर पहुंचे। वहीं कई अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिए मौके पर जाने को मजबूर हो गए। इस जाम में कई बसें और एंबुलेंस भी फंसी रही। दोपहर दो बजे लगा यह जाम करीब 15 किमी.लंबा पहुंच गया। शाम सात बजे तक पूरी तरह से जाम नही खुल सका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...