अयोध्या, दिसम्बर 10 -- अयोध्या, संवाददाता। भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं अवध क्षेत्र के प्रभारी संजय राय ने बुधवार को तुलसी कन्या इंटर कॉलेज स्थित बूथ पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने बीएओ, बीएलए-2, बूथ समिति के पदाधिकारियों एवं बूथ प्रवासी से अभियान की विस्तृत स्थिति जानी। इस दौरान उन्होंने उपस्थित स्थानीय नागरिकों से भी संवाद कर मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े अनुभव, समस्याएं एवं सुझाव सुने। इसके उपरांत वे सहादतगंज स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां महानगर एवं जिला इकाई के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ विधानसभा-वार एसआईआर की स्थिति की समीक्षा की। संजय राय ने पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 16 दिसंबर से प्रारम्भ हो रहे एसआईआर के द्वितीय चरण की तैयारी अभी से पूरी कर ली जाए। हर बूथ पर जिम्मेदारी स्पष्ट हो...