मथुरा, दिसम्बर 20 -- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी को लेकर जिला भाजपा ने कार्यशाला की। इसमें तीनों विधानसभा में 25 से 31 दिसंबर तक अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। शनिवार को पार्टी कार्यालय पर हुई कार्यशाला में जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे ने कहा कि अटल स्मृति वर्ष के तहत हर विधानसभा क्षेत्र में जिले की छाता, गोकुल और मांट विधानसभा में होने वाले अटल स्मृति सम्मेलन में तीन वक्ता अटल के जीवन, विचार, सुशासन और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डालेंगे। 25 से 31 दिसंबर तक पूरे जिले में सुशासन यात्राएं निकाली जाएंगी। रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि आगामी कार्यक्रमों को सोशल मीडिया, नमो एप, फेसबुक इत्यादि पर पोस्ट करना अनिवार्य है। कार्यशाला में...