देहरादून, जून 21 -- भाजपा महानगर के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बड़े उत्साह के साथ क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर 40 स्थानों पर योग के कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमें 11 हजार से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। जिला योग संयोजक रतन सिंह चौहान ने बताया कि महानगर के कुल 927 बूथों से कार्यकर्ताओं ने योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए। रतन चौहान ने बताया राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने रायपुर मंडल में योग किया। टिहरी सांसद राज्य लक्ष्मी शाह ने डालनवाला मंडल में योग किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने धर्मपुर के लक्ष्मण विद्यालय में स्कूली छात्रों के साथ योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। रतन सिंह चौहान ने केदार नगर के कार्यकर्ताओं के साथ योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...