गोरखपुर, मई 3 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। चित्रगुप्त मंदिर सभा की ओर से चित्रगुप्त मंदिर परिसर में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 498वीं रैंक प्राप्त करने वाले उत्कर्ष श्रीवास्तव, भाजपा के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव और यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा अंशिका वर्मा को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने सभी को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। महापौर ने अपने संबोधन में कहा कि आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम के बल पर किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है। एसपी नॉर्थ ने कहा कि समाज द्वारा प्रतिभाओं को सम्मानित करना सराहनीय कदम है, जिससे अन्य युवाओं क...