अलीगढ़, नवम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भाजपा संगठन द्वारा जिले में जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष दोनों ही पदों पर मौजूदा अध्यक्षों के ही नामों की घोषणा की गई। गुरूवार को पुन: महानगर अध्यक्ष बनने इंजी. राजीव शर्मा के सर्मथकों ने रोड शो निकाला। इस दौरान समर्थकों व शहरवासियों द्वारा स्वागत किया गया। गुरूवार को संगठन के तमाम कार्यकर्ताओं ने आतिशाबाजी चलाकर व मिष्ठान वितरित कर अपनी खुशी का इजहार किया। इसके बाद रोड शो का प्रारंभ भाजपा कैंप कार्यलय एसजेडी से हुआ। यहां से भाजपा महानगर अध्यक्ष ने खुली जीप में सवार होकर यात्रा शुरू की। रोड शो नौरंगाबाद नवदुर्गा मन्दिर से होता हुआ रामलीला मैदान अचलताल, अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना कर, दुबे पड़ाब पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की मुर्ति पर माल्यार्पण कर मामूभांजे पहुंचा। जहां व्यापारी...