देहरादून, मार्च 11 -- भारतीय जनता पार्टी महानगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने मंगलवार को राज्य आंदोलन के शहीदों और महापुरुषों को नमन करते हुए अपना संभाला। इस दौरान उन्होंने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद भाजपा के आदर्श पंडित दीनदयाल उपाध्याय और उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर कोटि-कोटि नमन किया। उसके बाद उत्तराखंड के शहीदों को कचहरी परिसर में पुष्पांजलि के माध्यम से उनकी शहादत को याद करते हुए नमन किया। देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल एवं बार काउंसिल के सदस्य अनिल पंडित सहित कई अधिवक्ताओं ने वहां महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल का स्वागत अभिनंदन भी किया गया। इस दौरान सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा कि संगठन ने उन्हें दोबारा...