देहरादून, जून 16 -- भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने सोमवार को कांवली रोड स्थित कैंप कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ जन्मदिन मनाया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों का भी उन्हें बधाई देने के लिए तांता लगा रहा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सिद्धार्थ अग्रवाल के सेवा, समर्पण और संगठन को सशक्त बनाने के प्रयासों की सराहना की। वक्ताओं ने उनके नेतृत्व में संगठन के सफल संचालन और सामाजिक कार्यों में उनकी सक्रिय भागीदारी को भी सराहा। साथ ही उनके दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और सफल नेतृत्व की कामना की। सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि यह स्नेह और आशीर्वाद उन्हें समाज और संगठन के लिए और अधिक ऊर्जा व संकल्प के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है। जन्मदिन के उपलक्ष में रक्त दान शिविर का आयोजन भी किया गया। इस अव...