पटना, नवम्बर 8 -- गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि बिहार की जनता इस चुनाव में एनडीए को हरा रही है। शनिवार को स्थानीय होटल में प्रेस वार्ता में उन्होंने गुजरात के लेबर कानून का उदाहरण देकर भाजपा को मजदूर विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गुजरात में 10 लाख सरकारी नौकरी का वादा नहीं पूरा कर सकी, वह बिहार में एक करोड़ सरकारी नौकरी देने का झूठा वादा कर रही है। जहां विश्व में रोजाना सात घंटे काम करने की बात हो रही है, वहीं गुजरात मॉडल के नाम पर देश में भाजपा ने वहां श्रमिकों से 12 घंटे काम लेने का कानून बनाया, जो राष्ट्रीय स्तर पर आठ घंटे के काम से कहीं ज्यादा है। उन्होंने कहा कि बिहार में रोजी रोजगार की कमी के कारण यहां के युवा, नौजवान, महिलाएं और सभी वर्ग के लोग पलायन कर गुजरात जा रहे हैं। वहां के ल...