रायपुर, जनवरी 25 -- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए पूछा है- "प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने किन डाकुओं को सुरक्षा दे रखी है।" इसके बाद उन्होंने ऐसे नामों की लिस्ट सार्वजनिक करने की भी बात कही। जानिए क्या है मामला।कैबिनेट मंत्री के बयान से उठाई मांग भूपेश बघेल का डाकुओं को सुरक्षा देने का आरोप और लिस्ट मांगने की बात राज्य सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल के बयान के बाद सामने आया है। दरअसल राजेश अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा- हमारे गृह मंत्री जी साधु संतों को बोलोगे, तो पलकों पर बैठाकर लाएंगे। कौन साधु संत है, जिसको... हम तो डाकुओं को भी सुरक्षित रखते हैं, यो तो फिर भी साधु संत हैं। यह भी पढ़ें- डिलीवरी बॉय के गलत डोरबेल बजाने से छिड़ी जंग, ...