हमीरपुर, जून 14 -- हमीरपुर, संवाददाता। ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ताओं ने दबंगों और थानाध्यक्ष के उत्पीड़न के बाद भाजपा मंडल महामंत्री ने आत्महत्या करने के मामले में आम्बेडकर पार्क से लेकर कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने मामले की जाँच कराने और जलालपुर थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग को लेकर डीएम और एसपी को ज्ञापन सौपा है। अखिल भारतीय ब्रह्मण महासभा (रा.)के जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि जलालपुर थाना क्षेत्र के बीलपुर गांव निवासी शिवचरन द्विवेदी का 35 वर्षीय पुत्र शिवेंद्र द्विवेदी भाजपा का सरीला मंडल का महामंत्री था। शिवचरन का कहना है कि उनके गांव के छत्रपाल कोरी, सुनील कुमार, पंकज द्विवेदी व संतोष कुमार द्वारा लगातार तीन वर्षों से पुत्र शिवेंद्र द्विवेदी का उत्पीड़न किया जा रहा था। बताया क...