लखीसराय, मई 27 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट में भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र कुमार साव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महामंत्री सनोज कुमार साहू, प्रियरंजन पांडे एवं भाजपा के दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित हुए। बैठक में बूथ कमेटी से लेकर पंचायत व प्रखंड समिति में मजबूती प्रदान करने पर विचार विमर्श किया गया। पार्टी के नए एवं पुराने कार्यकर्ताओं को उच्च पद देते हुए सम्मानित भी किया गया। प्रखंड उपाध्यक्ष पद पर संजीत यादव, रविंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, रोहित कुमार, पिंटू कुमार, पूजा कुमारी को जिम्मेदारी दी गई। महामंत्री पद की जिम्मेदारी शुभम कुमार, सुधीर सिंह को दी गई। मंत्री पद के लिए सुले...