हरिद्वार, अगस्त 7 -- हरिद्वार। भाजपा शिवालिक नगर मंडल की ओर से बुधवार को हर घर तिरंगा तिरंगा यात्रा और विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के सफल आयोजन को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य वक्ता जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह देश के प्रति हमारी निष्ठा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अब जन अभियान बन गया है। मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी ने कहा कि भाजपा एक विचारधारा है, जिसे जन-जन तक पहुंचाना है। कार्यशाला में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। कार्यशाला की शुरुआत वंदे मातरम् और दीप प्रज्वलन से हुई। उत्तरकाशी आपदा में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। मंडल के प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...