लातेहार, अप्रैल 27 -- चंदवा,प्रतिनिधि। पथ निर्माण विश्रामागार परिसर में शनिवार को भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक संपन्न हुई। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता ने की। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री दीपक कुमार निषाद ने की। सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मंडल अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि भाजपा एक सांगठनिक पार्टी है। पार्टी के नीति व सिद्धान्तों को लेकर हमसबो को आगे भी कार्य करना है। पार्टी में मिला कोई भी पद बड़ा होता है, जिसका निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करना चाहिए। उन्होने सभी कार्यकर्ताओ को पार्टी के प्रति वफ़ादार होने की भी बात कही। प्रभारी राकेश कुमार दुबे ने मंडल अध्यक्ष पद के नामांकन को लेकर विस्तृत जानकारी दी। इसके उपरांत प्रखंड के ...