घाटशिला, जून 23 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा बाजार स्थित भाजपा मंडल कार्यालय में सोमवार को डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम डॉ गोस्वामी व पार्टी कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी के फोटो चित्र पर मल्लार्पण तथा पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनसंघ के संस्थापक डाॅ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के कारण कश्मीर भारत का अभिभाज्य अंग बना।आजादी के बाद पंडित नेहरू एवं शेख अब्दुल्ला के साथ हुए समझौते के तहत जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था। इसके तहत जम्मू कश्मीर का अपना अलग संविधान था। उनका अलग झंडा था तथा वहां के मुख्यमंत्री को कश्मीर का प्रधानमंत्री कहा जाता था। शेष भारत के लोगों क...