लखीमपुरखीरी, जुलाई 14 -- भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष उत्तम शुक्ला की बाइक चोरी में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की बाइक व एक तमंचा बरामद हुआ है। डिहुआ कलां में रहने वाले भाजपा मंडल उपाध्यक्ष उत्तम शुक्ला की बाइक 10 जुलाई को भारतीय स्टेट बैंक धौरहरा शाखा के सामने सड़क किनारे से चोरी हो गई थी। पुलिस ने बाइक की तलाश तेज कर दी। रविवार देर शाम पुलिस ने रामनगर लहबड़ी गांव से आरोपी असरफ को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की गई रायडर बाइक के अलावा 315 बोर का एक देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...