गौरीगंज, नवम्बर 24 -- भादर। संवाददाता रामगंज पुलिस द्वारा एसडीएम को भेजी रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम द्वारा बीते 25 सितम्बर को भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित 33 लोगों को शांति भंग की नोटिस जारी कर 25 नवम्बर को एसडीएम न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। जिसकी जानकारी होते ही मंडल अध्यक्ष सहित भाजपाइयों में पुलिसिया कार्रवाई को लेकर नाराजगी फैल गई। भाजपाइयों व स्थानीय व्यापारियों ने नोटिस वापस लेने की मांग करते हुए ऐसा न होने पर मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी है। भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप विश्वकर्मा ने बताया कि बिना किसी विवाद के अकारण रामगंज पुलिस ने उन्हें व उनके समर्थकों के विरुद्ध एसडीएम को रिपोर्ट भेज दिया। जिसकी शिकायत सोशल मीडिया द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से की गई है। वहीं पार्टी जिलाध्यक्ष सहित उच्...