गोरखपुर, अक्टूबर 10 -- सीजेएम गोरखपुर के आदेश पर चौरीचौरा पुलिस ने करीब 11 महीने पुराने मामले में भाजपा सरदार नगर मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजदेव पासवान, उनके सुरक्षा गार्ड अमर नारायण तथा तीन अज्ञात समेत पांच लोगों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम डुमरी खास निवासी ओम शिवाय मौर्या की तहरीर के मुताबिक, 19 नवंबर 2024 को दोपहर करीब 3:15 बजे वह अपने पिता राधेश्याम मौर्या के साथ चौरीचौरा तहसील में जमीन रजिस्ट्री से संबंधित कार्य के लिए गए थे। इस दौरान राजदेव पासवान अपने सुरक्षा गार्ड अमर नारायण और तीन अज्ञात साथियों के साथ वहां पहुंचे और पिता को देखते ही गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट करते हुए जान से मारने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने ...