लातेहार, जनवरी 27 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज प्रसाद और सांसद प्रतिनिधि दीपक तिवारी ने शिलान्यास हुए टेंडर की योजनाओं के शिलापट्ट पर प्राक्कलित राशि अंकित नही होने पर नाराजगी जताई है। उन्होने कहा कि ग्रामीणों से प्राक्कलित राशि को गोपनीय रखा गया है। ताकि योजना निर्माण को मनमाने ढंग से कराया जा सके। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के निर्माण में पारदर्शी रहने पर भी सवाल उठ गया है। वहीं भ्रम की स्थिति भी बन गई है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से उन योजनाओं की प्राक्कलित राशि को सार्वजनिक करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...