हरदोई, अगस्त 28 -- हरदोई। 21 अगस्त से लापता चल रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष की तलाश करने के मामले में शाहाबाद पुलिस से परिजनों को न्याय की आस टूट गई है। गुरुवार को करीब 40 लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंच कर इंसाफ की मांग की। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निहालगंज निवासी रामलाल ने बताया उनका 33 वर्ष पुत्र शैलेंद्र भाजपा में मंडल अध्यक्ष है। वह 21 अगस्त को समय करीब छह बजे घर से निकला था। तब से अभी तक घर वापस नहीं आया है। पता करने पर जानकारी हुई थी कि एक बीयर बार में आरोपित पवन भारद्वाज, मुंशी खां, धीरू अवस्थी पिंटू के साथ उसका विवाद हुआ था। इस मामले में तहरीर देने के बाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई। इसके बाद पांच दिन गुजरने के बाद भी अभी तक लापता पुत्र शैलेंद्र का कोई पता नहीं चला है। जबकि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। धमकियां भी दे रहे हैं। ...