मुरादाबाद, मई 16 -- भाजपा के नमैनी पहाड़पुर मंडल अध्यक्ष की कार में ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर मारकर उन्हें खंदी में गिराने का प्रयास किया गया। किसी तरह से कार को खंदी में गिरने से बचाया। मामले को लेकर कोतवाली में तहरीर दी,जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मामला 10 मई का है, रात्रि करीब 11:25 बजे जरगांव निवासी नमैनी पहाड़पुर मंडल के अध्यक्ष पारस शर्मा पुत्र पुरुषोत्तम शर्मा मुरादाबाद से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के परिवार में शादी समारोह से लौटकर दो साथी जितेंद्र गुप्ता निवासी इब्राहिमपुर मिर्जा व मकनपुर निवासी विकास चौधरी के साथ कार से जमालपुर होकर सरथल को जा रहे थे। इब्राहिमपुर मिर्जा समिति के पास एक मिट्टी से भरी ट्राली जो नगला गुर्जर की तरफ से आ रही थी, जिसे जमालपुर का रहने वाला असलम पुत्र मल्लू चला रहा था, उसने कार में...