रिषिकेष, नवम्बर 11 -- चारधाम यात्रा संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश मंडल के अध्यक्ष मनोज ध्यानी के पिता चंद्रा प्रसाद ध्यानी का मंगलवार शाम निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। मंगलवार को स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने पर उन्हें एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को पूर्णानंद घाट पर किया जाएगा। सुबह 11 बजे इंद्रानगर स्थित आवास से अंतिम यात्रा निकलेगी। निधन पर भाजपा सहित विभिन्न राजनैतिक और सामाजिक संगठनों ने शोक जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...