काशीपुर, फरवरी 14 -- जसपुर, संवाददाता। भाजपा मंडल अध्यक्षों के चुनाव के लिए 16 फरवरी तक रायशुमारी की जाएगी। रायशुमारी करने को पर्यवेक्षक आएंगे। 25 फरवरी तक मंडल अध्यक्षों का चुनाव होना है। चुनाव को लेकर क्षेत्र में सरगर्मी है। जसपुर में तीन मंडल महुआडाबरा, मेघावाला-भरतपुर और जसपुर नगर मंडल हैं। जसपुर के राजकुमार सिंह, महुआडाबरा के गौतम गिरी, मेघावाला भरतपुर के राजकुमार गुंबर अध्यक्ष है। इन मंडलों के नये अध्यक्षों का चयन होना है। बताया गया है कि इस बार 35 से लेकर 45 वर्ष तक के लोग भाजपा के मंडल अध्यक्ष बन सकेंगे। इनका चयन 25 फरवरी तक होना है। नगराध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मंडल अध्यक्ष बनने के लिए सक्रिय सदस्य होना जरूरी है। साथ ही वह पार्टी के किसी जिम्मेदार पद पर रहा हो। बताया कि 16 फरवरी तक रायशुमारी के लिए पर्यवेक्षक जसपुर आयेंगे...