काशीपुर, फरवरी 16 -- जसपुर, संवाददाता। भाजपा के तीनों मंडल अध्यक्षों के चुनाव के लिए रविवार को रायशुमारी की गई। इस दौरान बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी समेत करीब 180 लोगों ने अपनी राय दी। रायशुमारी करने वाले तीनों पर्यवेक्षक 18-19 फरवरी को तीन तीन नामों का पैनल बनाकर आलाकमान को भेजेंगे। जिलाध्यक्षों के चुनाव से पहले मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा हो जाएगी। जसपुर में तीन मंडल महुआडाबरा, मेघावाला-भरतपुर और जसपुर नगर मंडल है। जसपुर के राजकुमार सिंह, महुआडाबरा के गौतम गिरी, मेघावाला भरतपुर के राजकुमार गुंबर अध्यक्ष है। इन मंडलों में इस बार 35 से लेकर 45 वर्ष तक के लोग ही मंडल अध्यक्ष बन सकेंगे। साथ ही मंडल अध्यक्ष बनने के लिए सक्रिय सदस्य होना जरूरी है तथा वह पार्टी के किसी जिम्मेदार पद पर रहा हो। रविवार को एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष स...