उन्नाव, मई 1 -- उन्नाव। आंबेडकर पार्क पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर बाबा साहेब का अपमान करने का आरोप लगाकर सपा पर नाराजगी जाहिर की। भाजपाईयों ने कहा खिलेश यादव सहित पूरी समाजवादी पार्टी माफी मांगने का काम करें। भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की आधी तस्वीर काटकर उसमें अपनी आधी तस्वीर लगाना स्वीकार नहीं है। इस निंदनीय कृत्य के लिए अखिलेश यादव सहित पूरी समाजवादी पार्टी को माफी मांगनी चाहिए। कहा कि सपा लगातार बाबा साहेब का अपमान करती रही है। सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि बाबा साहेब के चित्र के साथ अपना चित्र जोड़कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उनको और पूरे दलित समाज को अपमानित करने का कार्य कर रहे हैं। क्...