देहरादून, नवम्बर 28 -- भाजपा संगठन ने डबल इंजन सरकार में राज्य के विकास के लिए हुए कार्यों को जनता के बीच प्रभावी रूप से रखने के लिए शुक्रवार से नई मुहिम शुरू की। विकास केंद्रित प्रेस कांफ्रेस नाम से शुरू की गई मुहिम की शुरूआत करते हुए आज प्रदेश प्रवक्ता विनोद चमोली ने पार्टी मुख्यालय में राज्य सरकार की उपलब्धियों का ब्योरा पेश किया। कहा कि धामी सरकार मे ऐतिहासिक रूप से डबल इंजन की सरकार ने दो गुनी रफ्तार से कार्य किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पीएम मोदी का "विकसित भारत स्वप्न'' देवभूमि में साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व मे राज्य विकसित उत्तराखंड बनने जा रहा है। उत्तराखंड न सिर्फ धार्मिक पर्यटन का केंद्र बन रहा है, बल्कि आधुनिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के...