सहारनपुर, अगस्त 31 -- सहारनपुर। भाजपा संगठन में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी के ही पार्षद की टिप्पणी को लेकर नाराजगी का माहौल बन गया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली रोड स्थित भाजपा कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में आगामी चुनावों की तैयारियों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा चल रही थी। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया ने कहा कि सहारनपुर को मानो किसी की नजर लग गई है। उनके इतना कहते ही मंच पर मौजूद पार्षद ने बीच में टिप्पणी करते हुए कहा कि नजर कैसे उतरेगी - नींबू, मिर्च से, चप्पल से या जूते से? इस अप्रत्याशित टिप्पणी से मंच पर बैठे कई वरिष्ठ पदाधिकारियों की भौंहें तन गईं और माहौल कुछ...