बिजनौर, फरवरी 18 -- बिजनौर विधान सभा क्षेत्र के सदर विधायक कैम्प कार्यालय से नर सेवा नारायण सेवा के तहत छह प्रीमियम बसें प्रयागराज को महाकुंभ स्नान के लिए भेजी गई। भाजपा नेता ऐश्वर्य चौधरी मौसम एडवोकेट की ओर से प्रस्थान करने से पूर्व ब्राहमणों द्वारा मन्त्रोच्चारण के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर तिलक लगाकर शंख बजाकर मंगलकामना के साथ यात्रा रवाना की गई। इन बसों से जाने वालों में नवनिर्वाचित बिजनौर विधान सभा के पांचो मंडल बिजनौर नगर, झालू, मौहम्मदपुर देवमल, मंडावर एंव आदमपुर मंडलो के अध्यक्षो एंव समस्त बूथ अध्यक्ष शामिल हैं। नि:शुल्क बस सेवा यात्रा में महाकुम्भ प्रयागराज के लिए जा रहे सभी मंडल अध्यक्षो एंव समस्त बूथ अध्यक्षो में काफी उत्साह नजर आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...