पटना, जून 7 -- बिहार की राजनीति में इन दिनों चिराग पासवान की खूब चर्चा हो रही है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि उन्होंने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वह चुनाव लड़ेंगे। इतना ही नहीं, उनकी पार्टी लोजपा (राम विलास) के कई नेता उन्हें इस विधानसभा चुनाव में उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा बताया है। इसके बाद से बिहार का सियासी गलियारा कयासों से गरमा गया है। बिहार की सत्तारूढ़ भाजपा और जेडीयू के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिच चुकी हैं। भाजपा नेतृत्व की तरफ से बार-बार यह तो जरूर कहा जा रहा है कि सीट शेयरिंग के बाद लोजपा के हिस्से में गई अपनी सीटों में से किसी पर चुनाव लड़ने के लिए चिराग पासवान स्वतंत्र हैं। चिराग पासवान के सार्वजनिक बयान ऐसे समय में आए हैं जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोधी लगातार यह बात कह रहे हैं कि 2025 ...