बिहारशरीफ, सितम्बर 27 -- भाजपा बिहार को हथियाने की रच रहा साजिश : जनार्दन एनडीए सरकार जनता के सवालों को हल करने में विफल देवीसरय में कार्यकर्ता सम्मेलनमें बोले भाकपा माले नेता बिहारशरीफ, निज संवाददाता। देवी सराय में शनिवार को भाकपा माले का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। भाकपा माले के पोलिट ब्यूरो सदस्य जनार्दन प्रसाद ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा बिहार को हथियाने की साजिश रच रही है। इसे यहां की जनता कामयाब होने नहीं देगी। एनडीए की नीतीश सरकार की तरह यहां के विधायक भी 20 सालों से राज कर रहे हैं। लेकिन, बिहारशरीफ की जनता की एक भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। यह सरकार जनता के सवालों को हल करने में पूरी तरह से विफल रही। यातायात जाम की समस्या विकराल होते जा रही है। हल्की बारिश में भी भंयकर जल जमाव हो जाता है। बैंक, प्रखंड, अंचल व ...