झांसी, नवम्बर 20 -- झांसी। एक राष्ट्र की बात करने वाली भाजपा ही हिन्दू राष्ट्र बनाने वालों को संरक्षण दे रही है। झाँसी पहुँचे अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने बाबा बागेश्वर पर निशाना साधते हुए कहा कि जो हिन्दू राष्ट्र की मांग करे, उस पर राष्ट्र द्रोह का मुकदमा कर जेल भेज देना चाहिए। भाजपा को आतंकी करार देते हुए कहा कि जो ईवीएम को हैक कर ले, जो लोकतंत्र को निगल जाये उससे बड़ा आतंकवादी कौन होगा। स्वामी प्रसाद ने कहा लखनऊ रैली में मायावती ने जिस तरह भाजपा की तारीफ की, उससे स्पष्ट है कि बसपा, भाजपा की बी टीम है। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा गुंडाराज का विकल्प गुंडाराज नहीं हो सकता। उन्होंने औपचारिक चर्चा के दौरान कहा ऐसे में तो हर कोई अपने धर्म के आधार पर राष्ट्र की मांग करने लगेगा। ये गलत है। उन...