बक्सर, अगस्त 13 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। भाजपा की बगेन मंडल इकाई द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसका नेतृत्व मंडल अध्यक्ष उदय उज्जैन ने किया। यात्रा में शामिल युवक बाइक से भदवर मोड़ से बिंद टोली, भदवर, बराढ़ी, भादा, बगेन होते हुए बगेन बाजार पहुंचे। इस बीच भारतमाता की जय, वंदे मातरम, जय हिन्द के नारे गूंजते रहे। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और पटना के दृष्टिपुंज आंख अस्पताल के निदेशक डॉ सत्यप्रकाश तिवारी भी मौजूद रहे। उन्होंने बगेन गोला में युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि लाखों कुर्बानियों के बाद हमें यह आजादी मिली है। लंबी लड़ाई लड़ी गई और हमारे देश के न जाने कितने सपूतों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दी। हमें आने वाली नस्लों को इसकी कीमत से वाकिफ कराना चाहिए। युवाओं को विशेष रूप से आजादी ...