कानपुर, नवम्बर 6 -- कानपुर। भाजपा प्रोफेशन मीट के जरिए आमवर्ग में अपनी पैठ बनाने का खाका तैयार किया है। इस कड़ी में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अधीन भाजपा दक्षिण के बैनर तले 10 नवंबर को प्रोफेशन मीट करेगी। प्रोफेशनल मीट में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शिरकत करेंगे। भाजपा दक्षिण मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चल रहे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत ही यह सम्मेलन होगा। दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने बताया कि प्रोफेशनन मीट किदवई नगर के वृंदावन लॉन में होगा। मंडल अध्यक्षों को मंडलवार सूची बनाने के निर्देश दिए गए हैं। ब्रजेश पाठक प्रबुद्धजनों से संवाद तो करेंगे ही साथ ही आत्म निर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील करेंगे। मीट में चिकित्सक, इंजीनियर, प्रोफेसर, शिक्षक, सीए, उद्यो...