भागलपुर, जुलाई 29 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा की एक निजी होटल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्थान के कोटा और बूंदी जिले से प्रवासी पदाधिकारी के रूप में आई शिवांगी सिंह सिकरवार और आशीष वर्मा का स्वागत किया गया। नगर विधानसभा प्रभारी श्वेता सिंह ने बताया कि प्रवासी टीम 7 दिन भागलपुर में रहेगी। इस दौरान वे विधानसभा क्षेत्र के छह मंडलों में पांच प्रमुख कार्यक्रम आयोजित करेंगी। इनमें जीविका बहनों की बैठक, पंचायती प्रतिनिधियों से संपर्क, बुद्धिजीवी महिलाओं से संवाद, शिव चर्चा बहनों से बैठक और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद शामिल हैं। मौके पर उषा वाजपेई, जिलाध्यक्ष संतोष कुमार साह, रोहित पांडेय, प्रणव दास, सोमनाथ शर्मा, सुनीता गोस्वामी, श्वेता सुमन, सुनिधि मिश्रा, र...