देहरादून, सितम्बर 30 -- कांग्रेस सेवा दल उत्तराखंड ने टीवी डिबेट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को धमकी देने के मामले में रोष जताया है। उन्होंने भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध में एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपा है। मंगलवार को कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारियों ने एसपी सिटी प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा। पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंदशर्मा, अतिरिक्त मुख्य संगठक मनमोहन शर्मा ने कहा कि विगत दिनों टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता पिंटू महादेव द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी दी जिससे वर्करों में आक्रोश है। कहा कि पिंटू महादेव के खिलाफ तुरन्त कार्यवाही होनी चाहिए। कहा कि राहुल गांधी सहित पूरे गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा तुरंत बहाल हो। ज्ञापन देने वालों में संदीप धूलिया, गोपाल सिंह गढ़िया ,...