वाराणसी, फरवरी 22 -- वाराणसी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी रविवार को एक दिनी दौरे पर बनारस पहुंच रहे हैं। वे आयुक्त सभागार में भाजपा की ओर से आम बजट पर आयोजित संगोष्ठी में विचार रखेंगे। साथ ही व्यापारी, चिकित्सक, अधिवक्ता, शिक्षक, किसान, प्रोफेसर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, खिलाड़ी, लेखक आदि से चर्चा भी करेंगे। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके पूर्व वे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद गुलाबबाग स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता करेंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने शनिवार को तैयारियों के सम्बंध में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, नवीन कपूर,जगदीश त्रिपाठी, नवरतन राठी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...